लाडली फिल्म के गीतों पर झूमी लाडलियां
  • 27
  • 02

पंजाबी महासभा की ओर से रोशन हवेली में बेटियों का हौसला बढाने के लिए मनाया लाड़ली पर्व

डीजे पर जैसे ही राजस्थानी फिल्म लाडली के गीत बजना शुरू हुए बालिकाओं के कदम थिरकने लगे। एक के बाद एक उठी और लाड़लियों का पूरा हुजूम नाचने लगा। मौेका था पंजाबी महासभा की ओर से रोशन हवेली में बेटियों का हौसल बढाने और उनके आत्मसम्मान को बुलन्द करने के इरादे से आयोजित लाडली पर्व का और खुशी मना रही थीं शहर के विभिन्न हिस्सों से आईं कमजोर वर्ग की लाडलियां। कार्यक्रम के दौरान किसी ने कविता सुनाई तो किसी ने बेटियों के सम्मान पर गीत गाया तो किसी ने अपने मन की बात कही ।

समाज सेवी रवि नैयर ने बताया कि बेटी को परिवार रूपी बगिया का खुबसूरत फूल बताते हुए माता-पिता से अपील की कि वे इसे संभालकर रखें। संजोकर रखें। नैयर ने कहा कि राजस्थानी फिल्म लाडली में ऐसी ही लाडली के हौसलों की उड़ान को दर्शाया गया है। तीतरी प्रोडक्शन की इदस फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित बालिकाओं व उनके परिजनों से फिल्म को देखने की अपील की। पंजाबी महासभा के संजीव नारंग ने भी अपने विचार रखे।

बेटियों को लाडली घड़ी भी भेंट

IMG_20161112_165214

लाडली पर्व में लाड़लियों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई। 14 साल की अंजली गौड़ ने बताया कि उसने अपनी मनपसन्द आलू टिक्की खाई। 12 साल की मुस्कान को चाउमीन पसंद आया तो 10 साल की मनीषा को आईसक्रक्रीम पंसन्द आया। इस अवसर पर बेटियों को लाडली घड़ी भी भेंट की गई।

Comments (0)

Leave a reply

Should you ever have a question, please dont hesitate to send a message or reach out on our social media.

More News
  • 27 Feb 2017
  • 0
जयपुर। बालिकाओं के हौसलों को सलाम करती निर्देशक विपिन तिवारी की राजस्थानी फिल्म लाडली 7 अप्रैल को रिलीज होगी। पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में...
  • 27 Feb 2017
  • 0
जयपुर। तीतरी प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म लाडली से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया हीरो एंट्री मारने जा रहा है। किशोर अवस्था की सरकारी लक्ष्मण...
  • 27 Feb 2017
  • 0
बेटी दिवस पर पिंकसिटी प्रेस क्लब में पोस्टर विमोचन भी किया जायेगा राजस्थानी फिल्म लाडली का प्रोमो बेटी दिवस पर 11 अगस्त को 2:15 बजे...